सीएम रघुवर दास ने टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का किया उद्घाटन

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिंदरी में सीमेंस द्वारा स्थापित बीआईटी सिंदरी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं 6 पॉलिटेक्निक संस्थानों में टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री अपने हेलिकॉप्टर से उतरे थे. इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इसके बाद सीएम ने संस्थान के छात्रों व शिक्षकों को समर्पित किया. सीएम ने कहा की टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की तर्ज पर राज्य के 11 पॉलिटेक्निक संस्थानों में सिमंस इंडिया के सहयोग से टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई है.

बीआइटी संस्थान को विश्व स्तरीय संसाधन मुहैया कराने की दिशा में पहल कर रहते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर सिमंस इंडिया के सहयोग से यहां 14 अत्याधुनिक लैब से लैस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनवाया है.

मुख्यमंत्री ने छात्रों के लिए 300 बेड की क्षमता वाले दो छात्रवास के साथ ही छात्रओं के लिए भी इतनी क्षमता वाले एक छात्रवास का शिलान्यास किया.

 

Web Title : CM RAGHUVAR DAS INAUGURATED THE TECHNICAL SKILL DEVELOPMENT INSTITUTE