भूमिगत खदान से केवल चोरी

निरसा : ई.सी.एल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत बैजना कोलियरी के 31 नंबर भूमिगत खदान के समीप से गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरो ने लगभग 30 फिट केवल चोरी कर ली.

इस संबंध में कोलियरी प्रबंधन व्दारा निरसा थाना में लिखित शिकायत दर्ज  है.

जानकारी के अनुसार बैजना कोलियरी के बंद पड़े 25 नंबर खदान के ट्रांसफार्मर से 31 नंबर खदान के लिए आनेवाले केवल को अज्ञात चोरो ने काट लिया.

मालुम रहे की,उक्त खदान से एक माह के अन्दर केवल चोरी की यह तीसरी घटना है.

केवल चोरो से सुरक्षा के लिए वंहा पर ई.सी.एल सुरक्षा कर्मियों के साथ सी.आई.एस.ऍफ़ को भी तेनज की गयी है.

इसके बावजूद केवल चोरी की घटना में कमी नहीं आई है.

Web Title : CABLE LOOT AT BAIJNA COALLIERY NIRSA