प्रस्तवीत सिक्स लेन मामला : भूअर्जन पदाधिकारी को भेजा पत्र

राजगंज : मंगलवार को पंचायत सचिवालय में भू अधीग्रहण को लेकर केम्प लगाया गया. राजगंज मौजा के कुल 56 भूमि मालिको ने अपना दावा प्रस्तुत किया था जिसमे कुल 19 आवेदक प्रस्तुत होकर अपने दस्तावेज दिखाए. मौके पर 06 मामलो का निष्पादन कर बाघमारा सीआई पंकज कुमार सिन्हा ने बाघमारा सीओ को अग्रेषित किया.

13 आवेदनों में दिशानिर्देश हेतु पत्र भूअर्जन पदाधिकारी धनबाद को भेजा गया. इसके अलावा 37 आवेदको की अनुपस्थिति के कारण जाँच प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. निष्पादित मामलो में रैयतों को मालिकाना प्रमाण पत्र बनाया गया. प्रस्तवीत सिक्स लेन सड़क निर्माण में अनेक लोगो का जमीन अधीग्रहण हो रहा है. 

Web Title : CAMP ABOUT LAND ACQUISITION AT PANCHAYAT SECRETARIAT