निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कैंडल मार्च

धनबाद : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बुधवार को आजसू छात्र इकाई ने सरायढेला में कैंडल मार्च निकाला गया.

मौके पर विशाल महतो, उत्पल दास, डब्लू दास, विश्वजीत महतो, राहुल महतो, राजू बेसरा, आकाश महतो, राजा दास, मनीष महतो, दिनेश दास, संतोष महतो, सोनू कर्मकार, राज रजवार, मिंटू रजवार, मनोज दास, राहुल, रोहित, संजय, रवि, रोशन, नीरज, धीरज व अन्य शामिल थे.

बरवाअड्डा : झारखंड अस्मिता जागृत मंच धनबाद की ओर से बुधवार को प्राइवेट स्कूलों द्वारा री-एडमिशन के नाम पर की जा रही लूट के विरोध में जीटी रोड़ बरवाअड्डा में कैंडल मार्च निकाला गया.

Web Title : CANDLE MARCH AGAINST THE ARBITRARINESS OF PRIVATE SCHOOLS