चतरा पुलिस ने किया पत्रकार हत्याकांड मामले का उदभेदन

धनबाद :चतरा पुलिस ने ताजा टीवी के पत्रकार इन्द्रदेव हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. चतरा एसपी के अनुसार लेवीनहीं देने के कारण टीपीसी उग्रवादी संगठन के मुकेश गंझू के इशारे पर टीपीसी उग्रवादियों ने पत्रकार इन्द्रदेव कीहत्या की थी.
इस मामले में पुलिस ने सिमरिया विधायक प्रतिनिधि सूरज साव, झमन साव व बीरबल साव को भीगिरफ्तार किया है. हत्याकांड का मास्टरमाइंड तथा शूटर मुनेश गंझू समेत हत्या में शामिल एक अन्य उग्रवादी अभीभी पुलिस की पकड़ से दूर है.
चतरा पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त यामाहा अपाचे मोटरसाईकिल व तीन मोबाइल भीबरामद किए हैं. चतरा एसपी के अनुसार टीपीसी उग्रवादियों ने ठेकेदारी के एवज में पत्रकार इन्द्रदेव से सात लाखरूपये की लेवी मांगी थी. राजपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार इन्द्रदेव राजपुर थाना क्षेत्र में ठेकेदारी भी करते थे.

Web Title : CHATARA POLICE EXPOSED JOURNALIST KILLING.