सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी कारू गिरफ्तार

लोदना : कोयरीबांध निवासी छात्र सौरभ हत्या के मुख्य आरोपी कारू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिता रामचंद्र साव के बयान पर पुलिस ने शनिवार की पूरी रात आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी.

पुलिस के बढ़ते दबिश को देख अन्य तीन आरोपियों विकास, सोनू और संटी ने सरेंडर कर दिया था. हालांकि थाना प्रभारी यूएन राय ने कारू की गिरफ्तारी की बात कही है पर आरोपियों के आत्मसमर्पण की बात से इन्कार किया है

रामचंद्र साव ने बताया कि शनिवार को कोयरीबांध राधाकृष्ण मंदिर के समीप अपने पुत्र श्याम सागर साव और सौरभ साव के साथ पंखा बनवाने गया था. इस दौरान सौरभ को कारू और अन्य आरोपियों ने पकड़ लिया और चाक़ू मार दिया. सभी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए.

सौरभ को आसपास के लोगों की सहायता से अस्पताल ले गए. वहां से धनबाद भेज दिया गया जंहा उसे बचाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है की आरोपी न्यायालय में किये गए केस को उठाने के लिए लगातार उन्हें धमका रहे थे और सौरभ को टार्गेट बना रखा था.

20 जून को इन लोगो ने घर में घुसकर मारपीट भी किया था जिसकी शिकायत पुलिस से की गयी थी मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर सीपी केस भी न्यायालय में दर्ज कराया गया था.

17 जुलाई को धनबाद एसपी को भी इसकी सूचना दी. बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और उनका हौसला बढ़ता गया और आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.

हालांकि पुलिस मर्डर वैपन की तलाश में लगी रही लेकिन आरोपी कारू ने कहा की हत्या में प्रयुक्त चाक़ू को राजा तालाब में फेंक दिया गया है.

Web Title : CHIEF ACCUSED KARU ARORA ARRESTED IN SAURABH KILLING