18 जून से चलेंगी नगर निगम की सिटी बसें

धनबाद : नगर निगम की सिटी बसें 18जून से एक बार फिर सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. निगम की यह सेवा एक साल से बंद है. 18 जून को ही निगम बोर्ड के गठन का एक साल पूरा हो रहा है. सालगिरह पर निगम ने सिटी बस सेवा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है.

निगम के अभियंताओं की माने तो एक साथ सभी बस को सड़क पर नहीं उतारा जाएगा. पहले चरण में 20 बसें सड़कों पर उतरेंगी. इन बसों को धनबाद- कतरास, धनबाद सिंदरी, धनबाद-झरिया और धनबाद से भूली रूट पर चलाने की तैयारी है. 20 से 22 बस की रिपेयरिंग का काम पूरा हो चुका है.

बसों का परिचालन कौन करेगा, इसके लिए निगम ने टेंडर निकाला है. एक दर्जन के करीब लोगों ने बस चलवाने की इच्छा प्रकट कर टेंडर डाला है. टेंडर हर रूट के लिए निकाला गया है. 5 जून को टेंडर खुलना है. टेंडर फाइनल होने के बाद संवेदकों को परिचालन की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. परिवहन शाखा के इंचार्ज अमित कुमार ने सोमवार को बताया कि शेष बची बसों का मरम्मत कार्य जारी है.

Web Title : CITY BUSES WILL RUN FROM 18 JUNE