कोयलांचल में धूमधाम से मना रामनवमी

धनबाद : कोयलांचल में रामनवमी धूमधाम से मनाया गया.

शहर के देवालयों में भगवान श्रीराम व हनुमान जी की पूरी श्रद्धा भक्ति से श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की.

बहुत सारे श्रद्धालुओं ने घर में ही पूजा अर्चना की. शाम के समय पुराना बाजार में अलग—अलग अखाड़े जुलूस लेकर पहुंचे.

पुराना बाजर चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व मारवाड़ी युवा मंच ने अखाड़े में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शिविर लगाकर पेय जल व शर्बत की व्यवस्था की थी.

रोटरी क्लब आॅफ धनबाद व मंच ने श्रद्धालुओं के इलाज के लिए अलग—अलग चिकित्सा शिविर भी लगाया था.

बैंक मोड़ की तरफ से आनेवाले अखाड़े के लिए विहिप व अन्य संगठनों ने शिविर लगाकर पेय जल व शर्बत की व्यवस्था की थी.

शाम होते ही पुराना बाजार में अखाड़ों का प्रवेश होना शुरू हो गया.

अखाड़े में ढ़ोल—नगारे बज रहे थे, अस्त्र—शस्त्र से श्रद्धालु एक से बढ़कर एक करतब प्रदर्शित कर रहे थे.

पुराना बाजार चैंबर ने शांति पूर्वक ​जुलूस निकालनेवाले व अस्त्र—शस्त्र से बढ़ियां खेल प्रदर्शित करनेवाले अखाड़े को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

पुराना बाजार चैंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल व सचिव सोहराब खान ने कहा कि बीस के करीब अखाड़े पुराना बाजार पहुंचे, जिसमें 16 लाइसेंसी अखाड़े थे.

चैंबर के राजेश गुप्ता, नौशाद खान, खुर्शीद जमाल, एडवोकेट संतोष कुमार सिंह, रामस्वरुप यादव, नौशाद आलम पप्पू, रफीक आलम, अशोक सुल्तानिया ने अखाड़े का स्वागत किया.

वहीं मंच के विकास झांझरिया, पवन सोनी, बंटी रिटोलिया, निर्मल अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल ने अखाड़े का स्वागत किया.                   

Web Title : COALFIELD CELEBRATED RAMNAVMI WITH FERVOUR