राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर कार्यशाला का आयोजन

धनबाद : राष्ट्रीय  पोषण सप्ताह को लेकर आज धनबाद के टाउन हॉल में  राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस दौरान धनबाद उपयुक्त ए दोड्डे के अलावे कई अधिकारी उपस्थित रहे. वही जिले के सभी प्रखंडों से आए हजारो की संख्या में सहिया सेविका के अलावे पोषण सखी इस कार्यशाला में मौजूद रहे.

 धनबाद उपयुक्त ए दोड्डे ने जिले के सभी प्रखंडों में चल रही प्रज्ञा केंद्र में अनात्मिक्ता पाए जाने को लेकर सभी सहिया सेविका के अलावे पोषण सखी  को फटकार लगाया साथ ही सभी प्रज्ञा केन्द्रो में शौचालय बनवाने की बात कही.

डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने बताया की पोषण सप्ताह को लेकर पोषण रथ निकला गया जो धनबाद जिला के सभी प्रखंडों में घूम कर लोगो को पोषण के महत्वो को बतायेगा.

Web Title : CONDUCTING WORKSHOP ON NATIONAL NUTRITION WEEK