लगातार हो रही बारिश ने खोली निगम की पोल

बरवाअड्डा : एक तरफ मेयर धनबाद को एक वर्ष में स्वर्ग बनाने की बात करते हैं. वही तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने नगर निगम के साफ-सफाई के दावों की पोल खोल दी है.

बरवाअड्डा क्षेत्र के मेमको मोड़ के समीप नागनगर के दर्जनों घरों में पानी भर गया. जबकि निचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस जाने से लोग परेशान रहे.

जलजमाव व घरों में घुस आये नाले के पानी से लोगों में आक्रोश देखा गया.

यह हाल केवल बरवाअड्डा क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि निगम के बहुत सारे इलाकों का है, जहाँ जल-जमाव से जन-जीवन प्रभावित हुई है.

 

आजसू पार्टी की बैठक

जलजमाव की समस्या को लेकर नागनगर में आजसू पार्टी की एक बैठक रविवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता पप्पू सिंह और संचालन पप्पू साव ने किया.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे पप्पू सिंह ने कहा की नागनगर वार्ड संख्या 22 में सड़क किनारे नाली नहीं होने के कारण भारी जल-जमाव होने के कारण यंहा घरों में बारिश का पानी घुस गया हैं.

जिससे दुर्गन्ध फैलने के साथ बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है. इस जलजमाव से 20 घरों के लगभग 200 लोग प्रभावित हैं.

 

कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र होगा आंदोलन

पप्पू ने स्थानीय पार्षद डीप्टी मेयर एकलव्य सिंह से सड़क किनारे जल निकासी के लिए नाले का निर्माण करवाने की मांग की हैं.

नगर निगम अगर इस पर जल्द कारवाई नहीं की तो आजसू पार्टी स्थानीय लोगों के साथ उग्र आन्दोलन करेगी.

सोमवार को इसी मामले को लेकर आजसू पार्टी मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मुलाकात करेगी.

बैठक में सीता देवी, नीलम देवी, नुनू सिंह, बेलभरण सिंह, चितरंजन सिंह, जानकी साव, रीना देवी, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Web Title : CONTINUOUS RAINS OPENED NAGAR NIGAM SYSTEM