धनबाद : धनबाद के निरसा में कुछ माह पूर्व जाली नोट की तस्करी मामले में कोर्ट प्रिंसिपल डिस्टिक एंड सेसन जज ने तीन लोगो को दोषी करार दिया. कल इन तीनो को को सजा सुनाई जाएगी. दो माह पूर्व निरसा पुलिस को यह सुचना मिली थी की किसी अन्य राज्य से पांच लोग निरसा में जाली नोट की तस्करी करने पहुचे है. जब निरसा पुलिस ने वहां छापा मारा तो तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई.
जिसमे एक सूरत और दो महराष्ट्र के रहने वाले थे बाकी दो लोग पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए थे. फरार दो लोगो के खिलाफ वारेंट भी जारी किया गया है. वही आज गिरफ्तार तीनो अपराधियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया और सजा की सुनवाई कल की जाएगी.