निरसा का साइबर अपराधी दिल्ली पुलिस के जाल में

निरसा : रविवार को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच तथा निरसा पुलिस के संयुक्त टीम ने निरसा थाना क्षेत्र के तिलतोड़िया निवासी नकुल रविदास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसे पूछताछ के बाद दिल्ली ले जाने की तैयारी हो रही है.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एसआइ प्रभांशु ने बताया कि नकुल रविदास ने दिल्ली के कई लोगों को बरगलाकर उनके एटीएम कार्ड के नंबर की जानकारी मोबाइल फोन द्वारा पता किया ,और तीन लाख रुपये की निकासी कर ली.

मामले के शिकार लोगो की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामले की तहकीकात शुरू किया. तो मोबाइल लोकेशन से पता चला से उक्त मोबाइल निरसा थाना के तिलतोड़िया निवासी नकुल रविदास का है.

क्राइम ब्रांच की सात सदस्यीय टीम निरसा पहुंची. निरसा पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर नकुल रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया.

Web Title : CYBER CRIMINAL OF NIRSA IN DELHI POLICE TRAP