ऑफिसर्स इलेवन ने डीसीए इलेवन को 22 रन से हराया, विधायक संजीव सिंह बने मैं ऑफ द मैच

धनबाद : रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे DBA Challengers Trophy 2016 के चौथे दिन ऑफिसर्स इलेवन एवं डीसीए इलेवन के बिच फ्रेंडशिप मैच खेला गया.

इस मैच में ऑफिसर्स इलेवन ने डीसीए इलेवन को 22 रन से मैच जीत कर यह साबित कर दिया की वे प्रशासनिक सेवाओं के साथ-साथ वे खेल कूद में भी किसी से कम नहीं है.

टॉस डीसीए इलेवन के कप्तान विधायक संजीव सिंह ने जीता और ऑफिसर्स इलेवन के कप्तान अनिमेष कुमार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

 

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने टॉस कराया.

ऑफिसर्स इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट पर 116 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

इसमें अम्बर प्रताप सिंह ने 32 रन की जोरदार पारी खेली. इसके अलावा एस के झा ने 14, आशीष झा ने अविजित 14, हेमन्त कुमार ने नाबाद 12, असीम विक्रांत मिंज ने 11 और अनिमेष कुमार ने 8 रन बनाए. डीसीए इलेवन के संजीव सिंह ने 20 पर 2, राजन सिन्हा ने 17 पर 2 और मनोज सिंह ने 17 पर 1 विकेट लिए.

धनबाद के विधायक राज सिन्हा को भले ही कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने 3 ओवर में महज 10 रन दिए.

जीत के लिए 117 रन के लक्ष्य के साथ डीसीए इलेवन मैदान में उतरी मगर जबाब में महज 94 रन ही बना सकी.

उनके कई बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट होते चले गए. धर्मेंद्र कुमार 29, द्वारिका तिवारी 13, सुनील कुमार 9 और एस श्रेहनु 7 रन बनाने के बाद रिटायर हो गए.

वहीं संजीव सिंह 8 और मनोज कुमार ने 7 रन बनाए.

मैन ऑफ द मैच चुने गए संजीव सिंह को धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अख़ौरी ने पुरस्कार व मोमेंटो प्रदान किया.

वहीं स्पोर्ट्समैन स्पिरिट का अवार्ड असीम विक्रांत मिंज को दिया गया.

इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह ने कहा कि अपने व्यस्ततम समय में से अधिकारी समय निकालकर मैदान में आते हैं तो इससे खिलाड़ी तो प्रेरित होते ही है, वे भी अपने फिटनेस के प्रति सजग हो उठते हैं.

डीआरएम श्री अख़ौरी ने कहा कि जिस तरह सभी यहां जुटे, उससे खेल के प्रति एक सकारात्मक माहौल बना. मुझे उम्मीद है कि रेलवे स्टेडियम भविष्य में इससे भी बड़े आयोजन का गवाह बनेगा.

डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार ने डीसीए और रेलवे को एक परिवार की तरह बताते हुए कहा कि दोनों ही खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के अभियान में जुटे हुए हैं.

महासचिव विनय कुमार सिंह ने समारोह का संचालन करते हुए सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर इश्तियाक अहमद, उत्तम विश्वास, अनूप झा, अरविन्द महता, इंद्रजीत सिंह, जावेद खान, अखिलेश सिंह, बिनोद कुमार, प्रमोद अग्रवाल, रियाज़ खान, राजेश सिंह, अशोक पांडेय आदि उपस्थित थे.


DBA Challenger Trophy 2016 

Last league match played between Ashoka & Nirmalanand XI vs RR Dhanbad Dynamites. Ashoka & Nirmalanand XI won by 6 runs.

 

Dhanbad Cricket Association President Manoj Kumar presented award to Man of the Match Shivam Sharma of Ashoka & Nirmalanand XI 

Ashoka & Nirmalanand XI won the toss and elected to bat first.

 

Ashoka & Nirmalanand XI : 141/6 (20)

Shivam Sharma : 71 (40balls, 9 fours, 3 sixes)

Krishanu Chakarborty : 23

Santosh Yadav : 19

Bhagirath Rajwar : 21/2, 

Sahil Ansari : 22/2,

Asif Mansoori : 32/1,

Prashant Thakur : 11/1

 

RR Dhanbad Dynamites : 135/8 (20)

Sudhir Rai : 51 (47 balls, 4 fours, 2 sixes)

Surendra Dahiya : 37 (35 balls, 5 fours, 1 six)

Vivek Singh : 18

Jehangir Alam : 11

Ashutosh, Ajay Chouhan and Shailesh kumar gets 2 wickets each.

Sushant And Sohail Akhter gets one wicket each.

Web Title : DBA CHALLENGER TROPHY LEGISLATOR SANJEEV SINGH MAN OF THE MATCH IN THE