डीसी ने किया अस्पताल का निरीक्षण

धनबाद : 11 वर्षों से शहर में बंद पड़े एसएसएलएनटी अस्पताल के भवन में फिर से मैटर्निटी हॉस्पीटल खोलने का निर्णय लिया गया है. शुक्रवार को धनबाद डीसी कृपानंद झा, सीविल सर्जन एके सिन्हा और पीएमसीएच सुपरीटेंडेंट डॉ. के विश्वास ने इसका निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते यहां मैटर्निटी हॉस्पीटल शुरू करने के संबंध में जानकारी दी.

इस से पहले धनबाद डीसी के नेतृत्व में अधिकारियों ने अस्पताल के भवन का निरीक्षण कर उसकी स्थिति का आकलन किया. गौरतलब है कि 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री की धनबाद दौरे बाद 11 वर्षों बंद पड़े इस अस्पताल को फिर खोलने की कवायद शुरू की गई है. पीछले छह दिनों में यहां रघुवर दास के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव के विद्या सागर, स्वास्थ्य निदेशक डॉ. मंजू झा ने इसके बंद पड़े अस्पताल के भवन का निरीक्षण किया था.

Web Title : DC INSPECTED SSLNT HOSPITAL