डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

धनबाद : कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रभात कुमार आज पहली बार धनबाद आने के बाद जिले के तमाम डीएसपी इंपेक्टरो थानेदार के साथ समीक्षा बैठक की.

बैठक के दरमियाँन डीआईजी ने कई जानकारी और दिशा निर्देश दिया. वही डीआईजी ने बताया कि सभी थानेदारों को उनकी  प्रायरटी के अनुसार उन्हें काम दिया है. समय समय पर उनके कार्यो की समीक्षा भी की जायेगी. अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस की मुख्य ड्यूटी होती है.

उन्होंने बताया की नक्सल से सम्बंधित यहाँ हाल के दिनों में घटना घटी है इसको लेकर एसएसपी से मीटिंग हुई है. घटना को लेकर इस विषय पर फॉलोउप की जा रही है.

ईद और रथयात्रा को लेकर पुलिस सुरक्षा उपाय किये गए है.  वही समीक्षा बैठक में एसएसपी, सिटी एसपी,ग्रामीण एसपी भी उपस्थित थे.

Web Title : DIG REVIEW MEETING WITH POLICE OFFICIALS