डीवाईएफआई छात्र विंग ने फुंका शिक्षा मंत्री का पुतला

धनबाद : रोहित वेमूला के आत्महत्या के पीछे वर्तमान सरकार को दोषी ठहरातें हुए डीवाईएफआई छात्र विंग ने रणधीर वर्मा चौक पर शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया.

इस दौरान डीवाईएफआई छात्र फेडरेशन के नेता सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद तेजी के साथ आरएसएस के सामप्रदायिक एजेण्डों को लागू किया जा रहा हैं ऐसी परिस्थिति सरकार दलित समुदाय और प्रगतिशील विचारों पर चौतरफा हमला कर रहीं हैं और इसका जिता जागता प्रमाण रोहित वेमूला हैं जिसनें तनाव में आकर आत्महत्या कर लिया.

दोषियो पर कार्रवाई एवं ऐसी घटनाओं की आगे पुर्णावृति नही हो इसकी मांग डीवाईएफआई छात्र विंग सरकार से करती हैं. उन्होने आगे कहा कि रोहित एक अम्बेदकर एसोसियेशन चलाकर याकुब मेनन को फांसी दिये जाने के खिलाफ आन्दोलन कर रही थी.

इस वजह से उसे विश्वविद्यालय से निकाला गया साथ ही उसके छात्रवृति पर प्रतिबंध लगा दिया गया. डीवाईएफआई छात्र विंग इसके विरोध में शिक्षा मंत्री का पुतला फुक अपना आक्रोश व्यक्त कर रही हैं.

Web Title : DYFI STUDENT WING BURNT EFFIGY OF EDUCATION MINISTER