पूर्व पार्षद सीता देवी की करंट की चपेट में आकर मौत

सिंदरी : वार्ड नंबर 54 की पूर्व पार्षद 55 वर्षीय सीता देवी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जाता है की मंगलवार को सीता देवी स्नान के बाद घर के आंगन में लगे तार पर गीले कपड़े फैला रहीं थीं. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गयी और उनकी मौत हो गई.

घटना के समय वह घर में अकेली थीं. सीता देवी के बेटे ने जब माँ को गिरा देखा तो फ़ौरन अस्पताल लेकर भागा लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सीता देवी की मौत की खबर सुन सिंदरी के अनेक लोग उनके आवास पर पहुंचे. सीता देवी की तीन पुत्रियां और एक पुत्र है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पूर्व पार्षद सीता देवी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी है.

Web Title : DEATH OF FORMER COUNCILOR SITA DEVI