निगम कर्मियों के नियुक्ति पत्र में अनियमितता को लेकर न्यायालय जाने का निर्णय

धनबाद : धनबाद नगर निगम के कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र में घोर अनियमिताएं बरते जाने और उन्हें सेवा पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराये जाने के खिलाफ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी न्यायालय के शरण में जाने का निर्णय ले रही है.

गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता आयेजित कर जिला अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने कहा कि धनबाद नगर निगम भ्रष्टाचार का प्रयोगशाला बनकर रह गया है.

निगम के अधिकारी राज्य व केंद्र सरकार को बदनाम कर रहे है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सेवा पुस्तिका उपलब्ध नहीं करना चिंता का विषय है.

इसके परिणाम स्वरुप अवकाश प्राप्ति तिथि का सत्यापन नहीं हो पा रहा है. ऐसी परिस्थिति में सेवनिर्वित कर्मचारियों के सेवनिर्वित की राशि का भुगतान नहीं हो पाता है.

कई कर्मियों को न्याय के लिए अदालत के चक्कर लगाने पड़ते है. संजय कुशवाहा ने कहा कि पार्टी इस मसले पर गंभीर है और सरकार मांगो पर विचार नहीं करती है तो पार्टी न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होगी.

Web Title : DECISION TO GO TO COURT REGARDING IRREGULARITIES IN THE APPOINTMENT LETTER OF CORPORATION PERSONNEL