डेको ऑउटसोर्सिंग का काम रोका

लोयाबाद : विश्व हिन्दू परिषद लोयाबाद मंडल ने कनकनी कोल्यारी में उत्खनन कर रहे डेको ऑउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय बेरोजगार को नियोजन देने की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह 10:30 से कंपनी का

काम रोककर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप के प्रखंड सह संयोजक विनय कुमार चैहान व महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने किया. बाद में प्रबंधन से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित किया गया.
कंपनी के मुख्य प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि कंपनी अब नियोजन देने में सक्षम नहीं है. कंपनी वरीयता के आधार पर स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन दे चुकी है. इसके बाद भी काम ठप करने से कंपनी को

लाखों का नुकसान हुआ. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए भारी संख्या में धनबाद और लोयाबाद की पुलिस मौजूद थीं. 
मौके पर रामानंद चैहान, राजेश केसरी, अरविन्द चैहान, बीर सिंह, सुभाष चैहान, जीत कुमार भुइया, गीता देवी, सोनिया देवी आदि थीं. 

Web Title : DECO PREVENT OUTSOURCING WORK