प्रकृति पर्व सरहुल में शामिल हुए धनबाद एसएसपी

धनबाद : धनबाद की पुलिस लाइन में प्रकृति पर्व सरहुल का भव्य आयोजन किया गया. इस समारोह में जवानों के साथ धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे  ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

उन्होंने भी जवानों के साथ मांदर की थाप पर कदम ताल किया.  इस अवसर पर आदिवासी जवानों की अलग अलग की नृत्य मंडलियों ने सरहुल पर आधारित गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया.  

इस मौके पर एसएसपी ने सरहुल पर्व की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सरहुल जनजातियों का एक महत्वपूर्ण त्योहार है.यह त्योहार प्रकृति से जुड़ा हुआ है. इस दिन समाज के लोग प्रकृति की पूजा कर सूखे विचारों को त्याग देते हैं और तरोताजा होकर उत्सव में शामिल होते हैं.

Web Title : DHANBAD SSP JOINING THE NATURE GALA SARHUL