धनबाद बंद पूर्ण रूप से सफल

धनबाद. विपक्षी दलों द्वारा राज्य  सरकार की चौपट विधि-व्यवस्था के खिलाफ आहूत " धनबाद बन्द " पूर्ण रूप से सफल रही. आम जनता ने स्वतः ही अपनी दुकान,वाहन,प्रतिष्ठान को बन्द रखा.

विपक्षी दलों का कहना है कि वही चौपट विधि-व्यवस्था के खिलाफ अपनी अपनी दुकान,प्रतिष्ठान,वाहन इत्यादि बन्द रख कर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त कर दी है. परन्तु सत्ता के नशे में चूर रघुवर दास को इन सब चीजों से कोई लेंना-देना नही है.

वे अभी पूंजीपतियों पर झारखण्ड की सम्पदा लुटवाने के लिए मोमेंटम झारखण्ड को धरातल पर उतरने के लिए अपनी पदाधिकारियों के द्वारा जमीन लूटने की योजना को कार्यरूप देने का आदेश दें चुके हैं. इन्हें राज्य की जनता की चिंता नही है.

इसी लिए जब से सरकार बनी है राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ है . अपराधी बे-ख़ौफ़ होकर आम जन हो या जनप्रतिनिधि सबकी जघन्य हत्या भीड़-भाड़ वाले जगहों पर कर के चले जाते हैं .झारखण्ड की अजीब विडंबना हो गयी है.

राज्य के मुखिया को आम जनता के दुःख -दर्द की चिंता होनी चहिये. वही हत्याकांड के विरोध में आज सभी विपक्षी दलों ने धनबाद के कई इलाकों मे सड़क पर टायर जला कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया है.

वही धनबाद बंद को सुरक्षा को लेकर जिला प्रसाशन भी चुस्त दुर्स्ट दिखी. कई चोक चौराहों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

Web Title : DHANBAD CLOSED COMPLETELY SUCCESSFUL

Post Tags:

Dhanbad closed