स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ेग़ी धनबाद पुलिस, करेगी छठ घाटों की सफाई

धनबाद : धनबाद पुलिस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ेगी. इस माह के अंत में होने वाले छठ महापर्व से पहले धनबाद के सभी छठ तलाबों की सफाई का बीड़ा उठाया. इस संबंध में आज सदर थाना में आयोजित पुलिस जनसहयोग समिति की बैठक में लिया गया.

धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधिकारी के साथ - साथ, चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्य, कई वार्ड पाषर्दों ने हिस्सा लिया.

 

पर्व के दौरान चलेगा स्वच्छा अभियान

पुलिस जनसहयोग समिति इस महीने होने दिपावली, काली पूजा औऱ छठ पर्व में सड़कों और उसके किनारे पर स्थित नालियों की सफाई करेगी. वहीं छठ महापर्व से पहले समिति के सदस्य धनबाद, झरिया, कतरास और सिन्द्री में स्थित सभी छठ तालाबों की सफाई करेंगे.

इस संबंध में एसपी हेमंत टोप्पो ने बताय़ा कि धनबाद पुलिस हमेशा ही बढ़-चढ़ कर समाजिक कार्यों में हिस्सा लेती है. इस महीने आने वाले सभी पर्वं त्योहारों पर पुलिस जनसहोग से शहर की साफ सफाई में हिस्सा लेगी. विशेष कर छठ घाटों सफाई जिम्मेदारी धनबाद पुलिस उठायेगी.

 

Web Title : DHANBAD POLICE TIE UP WITH CLEAN INDIA CAMPAIGN CHHATH GHATS WILL CLEAN