जीटी रोड सिक्सलेनिंग के विरोध में धरना

धनबाद : जीटी रोड में सिक्सलेनिंग के नाम पर जबरन व तानाशाही तरीके से जमीन अधिग्रहण करने का आरोप सरकार व स्थनीय प्रशासन पर लगाते हुए जीटी रोड सिक्सलेनिंग पीड़ित संघर्ष समिति के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के माध्यम से समिति ने जमीन के बदले उचित मुआवजा देने सहित 7 सुत्री मांग पत्र उपायुक्त को सुपुर्द्ध किया.

धरने में सिन्द्री विधायक फुलचंद मंडल समेत गोबिन्दपुर प्रखण्ड के देवली , गहिरा , खड़काबाद , फुफवाडीह बागसुमा आदि क्षेत्र से ग्रामीण धरने में उपस्थित हुए. धरना का समर्थन करते हुए सिन्द्री विधायक फुलचंद मंडल ने कहा कि रैयतो को उचित मुआवजा मिलने से हमें भी लाभ होगा.चुकिं मेरे खुद का स्कुल का बाउण्ड्रीवाल की जमीन रोड निर्माण में जा रहा है उन्होने इसके लिए सही न्याय उचित मुआवजा देने की मांग उपायुक्त से की. धरना में समिति के संयोजक पानलाल विश्वकर्मा, समिति के मुख्य सलहाकार , सुबल दास , जीप सदस्य अब्दुल मन्नान आदि उपस्थित हुए.

Web Title : DHARANA IN AGAINST OF GT ROAD SIXLANING