धनबाद समाहरणालय सभा कक्ष में दिशा की बैठक

धनबाद. धनबाद के सांसद पीएन सिंह की अध्यक्षता में धनबाद  समाहरणालय सभा  कक्ष में आज  दिशा की बैठक की गई. अनुश्रवण समिति का नाम बदलकर दिशा किया गया है.

बैठक में डीसी सहित विभाग के अधिकारियो के अलावा मेयर, विधायक, फूलचंद मंडल, अरूप चटर्जी, राजकिशोर महतो, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि उपस्थित थे.

वही बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जनप्रतिनिधियों का सुझाव लिया गया. एवं कार्य क्षेत्र के विस्तारीकरण की जानकारी भी दी गई. बैठक में पानी, बिजली पर विशेष रूप से चर्चा की गई थी. विलम्ब से हो रही बैठक से सांसद नाखुश दिखे.

Web Title : DISHA MEETS IN DHANBAD COLLECTORATE

Post Tags:

Disha meets