शौचालय निर्माण को लेकर विवाद

धनबाद : शहर में कई वार्डों में मॉडल शौचालय का निर्माण किया जाना है. जिसको लेकर वार्ड पार्षद अपने- अपने वाड में स्थल का चयन कर मॉडल शौचालय का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन आज वार्ड नंबर 27 में जब वहां के स्थानीय पार्षद अंकेश राज स्थल का चयन कर वहां शौचालय का निर्माण करने गए तो वाह के स्थानीय लोगो ने इसका विरोध करते हुए वहां शौचालय नहीं निर्माण करने की मांग की.

दो बार स्थल का चयन किया गया और उनदोनो ही जगहों पर शौचालय निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया, लेकिन स्थानीय लोगो के विरोध के बाद निर्माण कार्य में रुकावट आ गई. लोगो की मांग है की यह स्थल शौचालय के लिए सही नहीं है. क्योंकि अलग- बगल में कई आवास भी हैं और सबसे बड़ी बात की जहाँ शौचालय का निर्माण किया जा रहा है उसके बगल में भी शौचालय है.

वहीं इस मामले पर वार्ड पार्षद का कहना है की दो बार स्थल का चयन किया गया. लेकिन जगह सही नहीं रहने के कारण तीसरी बार जगह का चयन कर निर्माण कार्य शुरू किया गया है और वार्ड में कुल 5 जगहों पर शौचालय  का निर्माण किया जायेगा.

Web Title : DISPUTE OVER CONSTRUCTION OF MODEL TOILETS