जो बांटा जाए वहीं संस्कार हैः साध्वी

धनबादः एकल अभियान के कार्यकर्ताओं को गोल्फ ग्राउंड में संबोधित करते हुए साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि जो बांटा जाता है वही संस्कार है, जो बटोरा जाए वह संस्कार नहीं.

एकल अभियान से जुड़े कार्यकर्ता यहां बांटने आए हैं, बटोरने नहीं.

व्यक्तिगत हित से उपर उठकर और समाज के लिए जीवन जीने में ही सार्थकता है.

एकल अभियान के कार्यकर्ता पूरी तत्परता से अपने कार्य में लगे रहे, आनेवाले समय में और भी बेहतर परिणाम मिलेगा.

एकल अभियान के बदौलत भारत में स्वर्ग को उतारा जा सकता है.

कार्यकर्ता आपस में प्रतिस्पर्धा करने से बचें साथ ही अपनी बड़प्पन का बखान भी नं करें क्योंकि इससे काम प्रभावित होता है.

यहीं चिंतन करें कि इस विशाल संगठन के वे एक यंत्र मात्र हैं. निंदा से घबराए नहीं, कार्य करनेवाले की ही निंदा होती है.
 

Web Title : DISTRIBUTION AMONG PEOPLE IS GOOD HABIT