पाठशाला के बच्चो के बिच स्कूल टी शर्ट का वितरण

धनबाद : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पाठशाला के बच्चो के बिच  आईपीएस सुकीर्ति माधव ने सभी बच्चों के के बिच स्कूल टीशर्ट  भेजा है. जिसका वितरण बैंक ऑफ इंडिया के  ब्रांच मैनेजर रंजीत दत्ता और कई गणमान्य लोगों के बीच कराया गया.

नए स्कुल टी शर्ट पाकर बच्चो के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. मौके पर वक्ताओं ने कहा की यह एक मात्र टी-शर्ट नहीं बच्चों के लिए प्रेरणा है और साबित करने की बात है कि हम भविष्य में किस तरह अपने लगन और मेहनत से ऊंचाइयों की बुलंदियों तक पहुंच सकते हैं.

Web Title : DISTRIBUTION OF SCHOOL T SHIRTS BETWEEN PATHSHALA CHILDREN