पहला कदम के दिव्यांग बच्चो ने बनाया राष्ट्रीय ध्वज

धनबाद : धनबाद के पहला कदम स्कुल में ऐक्टिविटी डे के अवसर पर दिव्यांग बच्चो के बिच राष्ट्रीय ध्वज बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में लगभग 50 दिव्यांग बच्चो ने हिस्सा लिया.

बच्चो ने कोरे कागज़ पर राष्ट्रीय ध्वज के तीनो रंगों को काफी बारीकी से भरा और तिरंगा बनाकर राष्ट्र के प्रति अपने देश प्रेम की भावना जाहिर की.

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नवल गिरि, द्वितीय स्थान रोनित पासवान तथा तीसरा स्थान ज्योति कुमारी ने प्राप्त किया.

विद्यालय की संचालिका अनीता अग्रवाल ने इस मौके पर दिव्यांग बच्चो को राष्ट्रीय ध्वज के तीनो रंगों की महत्ता को समझाया. इस मौके विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिका का योगदान सराहनीय रहा.

Web Title : DIVYA CHILDREN MADE THE PAHLA KADAM OF NATIONAL FLAG