दिव्यांग बच्चों ने चित्रकला में दिखाई प्रतिभा

धनबाद : दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में "एक और प्रयास " ग़ैर सरकारी संगठन के द्वारा "स्वच्छ भारत अभियान" विषय पर जागरूकता फैलाने हेतु दिव्यांग बच्चों के बीच एक ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे के सीनियर डीसीएम  आशीष कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी प्राची झा उपस्थित थी.

उन्होंने स्पेशल बच्चों के स्कूल में संस्था एक और प्रयास द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की साथ ही स्कूल के शिक्षकों को उनके सराहनीय कार्य के लिए शुभकामना दी.

उन्होंने कहा की विद्यालय और आगे बढ़े इसके लिए वो प्रयासरत रहेंगे ऐसे कार्यों के द्वारा संस्था एक और प्रयास लगातार कार्य कर रही है और उनकी भागीदारी बढ़े यही शुभकामना है. कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के बच्चों ने अतिथि को अपने द्वारा निर्मित बुके एवं गिफ्ट हैंपर प्रदान कर उनका स्वागत किया.

"एक और प्रयास" के अध्यक्ष मानस प्रसून ने कहा कि उनके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं उनकी खुबसुरत पेंटिंग से समाज को जागरूक करना है.

बच्चों ने अपने सुन्दर पेंटिंग्स के द्वारा बहुत ही सार्थक अंदाज में समाज को संदेश प्रस्तुत भी किया. बच्चों ने पेंटिंग्स के द्वारा लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार से अपील की.

इस प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रुप में 110 दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में ग्रुप A- सूरज सिंह, आयुष कुमार, कृष्णा अग्रवाल, ग्रुप B- परिणीति, शिक्षा, अनुपम ग्रुप C- प्रिया, छोटू, सोनाली ग्रुप D- रिद्धि, मोसाबा,तारिक ग्रुप E- सूरज, आयुष, राहुल ग्रुप F- डॉली, विशाल, सचिन ग्रुप G- सलमान, अभिमन्यु, रिया ग्रुप H- डॉली प्रामाणिक, साहिद अनवर, मनीष ग्रुप I- आशीष, हेमांगी, अभय अभिषेक विजेता बना.

कार्यक्रम में मानस प्रसून, प्रतिमा अग्रवाल, अपर्णा दास, अंजू गंडोत्रा, मीनाक्षी खेमका, रंजित कुमार एवं जीवन ज्योति तथा एक और प्रयास के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : DIVYANGA CHILDREN SHOWED TALENT IN PAINTING