वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी एक मजदूर घायल

धनबाद : बीसीसीएल के गोधर एरिया 6 के कोयला लोडिंग पॉइंट पर रंगदारी और वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. यंहा तक की दोनों गुटों के बिच घंटो गोलीबारी भी हुई जिसमे दशरथ राम नामक एक मजदुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया.

जिसे धनबाद पीएमसीएच में भारती कराया गया है. जंहा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

 घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और लोडिंग पॉइंट पर जबरदस्त  तनावपूर्ण  स्थिति बनी हुयी है.

घायल मजदुर के भाई ने बताया की हमला करने वाले लोग स्थानीय सांसद पीएन  सिंह गुट के थें जबकि घायल होने वाले मजदुर जनता मजदुर संघ नीरज सिंह गुट का है.

इस झड़प में जो सबसे ज्यादा चौकाने वाले बात मजदूरों ने बताई है वो ये है की दोनों ही गुट जिनका उनके लोडिंग पोवाईन्ट पर कब्जा रहता है वो मजदूरों को एक गाड़ी लोड करने के एवज में  मिलने वाली मजदूरी 4200 रुपये में से 2000 रुपये रंगदारी के रूप में ले लेते हैं. और मजदूरों के हिस्से महज 2200 रुपये ही आता है

 

सांसद गुट ने नीरज गुट पर लगाया आरोप

वंही पीएन सिंह गुट के मजदुर नेता रौशन दास का आरोप है की आज सभी चौदह संगठनो के लोग मामले को समाप्त करने और बार बार के झगडे को सलटाने के उदेश्य से इकठ्ठा हुए थें.

कई माह से यहाँ लोडिंग प्रशासन के तरफ से बंद कराया गया था लेकिन दबंगों के द्वारा मैनेजमेंट को डरा धमका कर जबरन लोडिंग चालू करा दिया गया था.

जब इनलोगों ने रोकने का प्रयास किया तो हरवे हथियार से लैस होकर नीरज गुट के लोगों ने उनके लोगों पर हमला कर दिया और जिस मजदुर को गोली लगी है वो भी नीरज गुट का हीं  आदमी है .

 

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन चौकस

गोलीबारी की घटना घटने के बाद न सिर्फ स्थानीय केंदुआडीह थाने की पुलिस बल्कि आसपास के कई थानो की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच कर कैम्प कर रही है. दोनों गुटों के लोग अब भी लोडिंग पॉइंट पर जमे हुए हैं ऐसे में किसी तरह की अनहोनी न हो इसलिए पुलिस लगातार अपने स्तर से पेट्रोलिंग भी कर रही है.

 

 

Web Title : DOMINATED THE TWO FACTIONS FIRING A WORKER INJURED