सिंफर के नये निदेशक बने डॉ. पी.के. सिंह

धनबाद : केन्द्रीय खनन एवं इंधन अनुसन्धान संस्थान सिंफर के नये निदेशक के रूप में डॉ. पी.के. सिंह ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया है. उन्होंने प्रभारी निदेशक डॉ. पी. पॉल राय से प्रभार लिया. प्रभार ग्रहण के बाद नवनियुक्त निदेशक ने कहा कि सिंफर के वैज्ञानिक पूरी दुनिया में  अच्छा कम कर रहे हैं. विश्व में सिंफर की अलग पहचान है. उनकी कोशिश होगी की आने वाले समय में पूरी दुनिया में सिंफर का मान -सम्मान में वृधि हो.  

Web Title : DR.PK SINGH SINFARS NEW DIRECTOR