डुमरी विधायक जगरनाथ महतो को मिली जमानत

धनबाद : डुमरी के जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो को धनबाद की रेलवे कोर्ट ने जमानत दे दी है.

विधायक ने दिसंबर 2013 में निमियाघाट रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर किये गये रेल रोको अभियान का नेतृत्व किया था.

उसी मामले में आरपीएफ ने उनपर शिकायत दर्ज करायी थी. उसी के आलोक में विधायक रेलवे कोर्ट में पेश हुए जहां से उन्हें जमानत दे दी गयी.

Web Title : DUMRI MLA JAGANATH MAHTO GOT BAIL