शहर में एफसीआई वाहनों पर प्रतिबंध

धनबाद : एफसीआई से अनाज ढुलाई करने वाले ट्रकों के शहर में प्रवेश पर शनिवार से प्रतिबंध लगा दिया गया है. शुक्रवार को एसडीओ, एडीएम, डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी ने ट्रकों के आवागमन का रूट तय करने के लिए सड़कों का निरीक्षण किया. हीरापुर के रास्ते एफसीआई जाने वाले वाहनों का रूट तय कर दिया गया. अब वे भूदा रानी रोड होते हुए बलियापुर चौक तक जाएंगे. फिर हीरक रोड होते हुए गंतव्य के लिए जाएंगे. इस सिलसिले में परिवहन विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. 

Web Title : FCI VEHICLES BAN IN CITY