4.5 लाख की ठगी मामले में प्राथमिकी दर्ज

धनबाद : गणतंत्र दिवस के दिन खुले एससी/एसटी थाने में शनिवार को पहली प्राथमिकी दर्ज की गई. धैया के शिमला नगर निवासी संजीव कुमार रजक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. संजीव ने अपने आवेदन में कहा है कि प्लानेट रियलकॉन इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने सबलपुर में सिंप्लेक्स देने के नाम पर 4.5 लाख रुपए लिए थे.

चेक के जरिए रुपए दिए गए थे. कंपनी ने हालांकि सिंप्लेक्स नहीं दिया.इसकी जगह गोविंदपुर में विवादित जमीन लेने का दबाव बनाया. उन्होंने रुपए लौटाने को कहे, तो जाति सूचक गाली और धमकी दी गई. मामले में कंपनी के डायरेक्टर राहुल कुमार, अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा, बलराम गोराई और ओम प्रकाश पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Web Title : FIR IN 4.5 LAKHS FRAUD CASE