पूर्व सांसद एके राय सेंट्रल अस्पताल में भर्ती

धनबाद : धनबाद के पूर्व सांसद एके राय बीमार पड़ गए हैं. इलाज के लिए उन्हें सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया है. पू‌र्व सांसद के करीबियों ने बताया कि राय दा को तीन-चार दिन से बुखार है. डायबिटीज भी बढ़ा हुआ है. बुखार नहीं उतरने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पूर्व सांसद का हाल जानने अस्पताल में काफी संख्या में उनके समर्थक पहुंच रहे थे. सभी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे थे. डॉक्टरों के अनुसार पूर्व सांसद की स्थिति फिलहाल स्थिर है.

Web Title : FORMER MP A.K. ROY ADMITTED AT CENTRAL HOSPITAL