शादी समारोह में मारपीट

धनबाद : झरिया के चार नंबर स्थित मां मंगला चंडी मंदिर परिसर में विवाह समारोह के दौरान बवाल हुआ. लड़की पक्ष के लोग आपस में उलझ गए. मारपीट की घटना इस तरह घटी कि एक युवती और एक युवक मुर्छित होकर गिर पड़े, जिन्हें तत्काल झरिया के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.

सूचना पाकर पुलिस पहुंची.शादी समारोह सम्पन्न होने तक पुलिस कैंप किए रही. अंत में पुलिस के साये में दुल्हन को लेकर अभियंता दूल्हा गंतव्य के लिए रवाना हो गए. घटना बुधवार शाम की है. दुल्हा उड़ीसा निवासी
है और एलएंटी नामक कंपनी में काम करता है.

Web Title : FRACAS IN WEDDING CEREMONY