बाइक दिलाने के नाम पर ठगी, मामला दर्ज

धनबाद : पश्चिमीटुंडी क्षेत्र स्थित मनियाडीह थानान्तर्गत झिनाकी हटिया से एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बाद गाड़ी वापस दिलवा देने के नाम पर ठगी की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिछले 25 सितंबर को झिनाकी हटिया से अनिल मरांडी की मोटर साइकिल अज्ञात चोरों ने चुरा ली.

जब उसका पुत्र प्रेम मरांडी हटिया में अपना मोटर साइकिल खड़ा कर खरीददारी करने के लिए गया हुआ था, कई दिनो तक खोजबीन के बावजूद मोटर साइकिल का कोई अता पता नही चला. इसी बीच भुसकी निवासी याकूब अंसारी ने अनिल मरांडी से बातचीत के क्रम में 10 हजार रुपए देने पर मोटर साइकिल वापस दिलवा देने की बात कही.

अनिल ने भी उसपर भरोसा कर उसे 5 हजार रूपया दे दिया तथा शेष पांच हजार गाड़ी मिलने के बाद देने की बात तय हुई. मोटर साइकिल 2 अक्टूबर को देना था. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी मोटर साइकिल नहीं मिली.

याकुब ने भी टाल मटोल करना शुरू कर दिया तथा अब पैसा या मोटरसाइकिल कुछ भी नही मिलने की भी बात कही इसी को लेकर अनिल मरांडी द्वारा मनियाडीह थाने में मोटर साइकिल चोरी एवं ठगी का एक मामला दर्ज करवाया गया है.

Web Title : FRAUD IN THE NAME OF BIKE FIR