निःशुल्क महिला चिकित्सा शिविर का आयोजन

धनबाद : योग दर्शन आयुर्वेदिक केंद्र संपन्न वाटिका बरमसिया चौक की ओर से निःशुल्क महिला चिकित्सा शिविर लगाया गया है. दंत चिकित्सक डा. निलेश कुमार ने बताया कि स्त्री प्रसुति विशेषज्ञ डा. संगीता करण के द्वारा गायनी से संबंधित महिला रोगियो का उपचार किया गया एवं उनके बीच मुफ्त मे दवाईयां भी दी गई. 

साथ ही शिविर के माध्यम से गठिया रोग, मधुमेह आदि गंभीर रोगो की जांच भी आयुर्वेदिक पद्धति से की जा रही है.

Web Title : FREE MEDICAL CAMP IN WOMEN