नि:शुल्क हार्ट चेकअप कैंप का आयोजन

धनबाद : धनबाद हीरापुर के दुर्गा मंदिर में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल के  द्वारा फ्री हार्ट चेकअप कैंप लगाया गया. इस दौरान काफी संख्या में आये लोगों को अपने हृदय रोग सम्बन्धी जाँच कराई.

वहीँ मिशन हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एच कुंजर ने कहा कि चूँकि धनबाद में  प्रदुषण की समस्या एक बड़ी समस्या है इसलिए यहाँ के लोगों को अपने ह्रदय की प्रति काफी सजग रहना चाहिए .डॉक्टर एच कुंजर विशेष रूप से लोगो को धूम्रपान का सेवन कम करने साथ ही व्यायाम के जरिये भी अपने ह्रदय को स्वस्थ रखने की बात बताई

Web Title : FREE HEART CHECK UP CAMP ORGANIZED