पूर्णाहुति के साथ गायत्री यज्ञ का समापन, 16 संस्कार संपन्न

धनबाद : डीजीएमएस ग्राउंड में चल रहे चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति के साथ शनिवार को हो गया.

यज्ञ की शुरूआत 14 जनवरी को हुई थी.

यज्ञ स्थल पर सुबह के समय गायत्री मंत्रोच्चारण के बीच हवन व सायंकाल प्रज्ञा पुराण कथा का वाचन किया जाता था.

कथा वाचक शांतिकुंज हरिद्वार से आए शशिकांत सिंह थे.

समापन के अवसर पर उन्हें भी पुष्प निवेदित कर विदाई दी गई.

प्रज्ञा पुराण कथा में देश में व्याप्त विभिन्न समस्याओं का समाधान किए जाने पर प्रकाश डाला जाता था.

शनिवार की सुबह देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से आयी देव कन्याओं ने वैकल्पिक चिकित्सा जैसे योग, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर, जप, ध्यान का परामर्श श्रद्धालुओं व अन्य लोगों को दिया.

समापन समारोह के मौके पर दीक्षा संस्कार के साथ ही अन्य सोलह संस्कार भी संपन्न कराए गए.

यज्ञ के आयोजक अरविन्द कुमार, विभूति सिंह, केपी सिंह, रामाश्रय चौधरी आदि थे.

Web Title : GAYATRI YAGNA CONCLUDES WITH PUARNAHUTI