योजनाओं के क्रियांवन में सक्रीय भूमिका निभाए सरकार

धनबाद : झारखण्ड में विकास हो और रघुवर सरकार का साथ हो और इस तर्ज पर बहुतेरेक विकास योजनाएं धरातल पर आई और सुचारू रूप से क्रियान्वित भी है. परन्तु झारखण्डवासी बिहार के तुलनात्मक ढांचागत विकास से अपने आपको जोड़कर देखते हैं क्योंकि उन्हें बिहार के तर्ज पर ही विकास चाहिए. वैसे हमारी झारखण्ड सरकार ने भी विकास के कदम चूमे हैं.

विकास की दिशा में अग्रसर हैं, सरकार को चाहिए की केवल योजनाएं ही फलीभूत नहीं करे बल्कि जनता के करीब जाकर उनके लाभान्वित होने की बातें करे. अपितू जनता अभी भी ठगा सा महसूस करेगी एवं योजनाओं को जनमानस तक पहुँचाने वाले विचौलियों को भी खास खबर लेनी होगी क्योकि यही वह तत्व है, जो विकास की राह में रोड़ा बिछाती है.

आज भारतवर्ष में झारखण्ड अपनी 15 साल की उपलब्धियों की गाथा तो नहीं गा सकता क्योंकि बहुत सरकारें  आई और गई. लेकिन झारखण्ड पर सभी राज्यों की नजर है. अतएव हमारी सरकार को फूंक- फूंक कर कदम रखना होगा एवं जनता की आवश्यकओं का विशेष ध्यान रखना होगा इसी में झारखण्ड एवं हम सभी का विकास है.

Web Title : GOVERNMENT PLAY AN ACTIVE ROLE IN IMPLEMENTATION PLANS