गोविन्दपुर क्षेत्रिय कार्यालय में आजसू का धरना प्रदर्शन

धनबाद : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बी.सी.सी.एल क्षेत्र संख्या 3 के गोविन्दपुर क्षेत्रिय कार्यालय के मुख्य द्वार आजसू पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया.

आजसू पार्टी जिला सचिव सह जिप सदस्य के ऊपर भू - अर्जन पदाधिकारी द्वारा किये गये झुठे मुकदमे को वापस लेने एवं दिलीप लाला विस्थापित को नौकरी एवं मुआवजा देने की मांगो पर धरना दिया गया था.

इस धरना के मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा के विधायक रामचन्द्र सहिस , टुण्डी विधायक राजकिशोर महतो , झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री सह चन्दनकयारी के पूर्व विधायक उमाकान्त रजक , आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष मंटू महतो , जिप सदस्या चंचला देवी , केंद्रिय सचिव संतोष महतो , केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो , रामाशंकर तिवारी , समेत सैकड़ो आजसू पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Web Title : GOVINDPUR REGIONAL OFFICE PERFORMS DEMONSTRATION OF AJSU