फांसी लगाकर युवक ने दी जान

राजगंज : गुरुवार को दलुडीह निवासी गंगाप्रसाद मिस्त्री का 21 वर्षीय पुत्र कुंदन शर्मा ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. बताया जाता है कि सोने का बहाना कर वह कमरे में गया था जहां पंखे को उतार कर कुंडी में गमछा के सहारे फांसी में झूल गया.

मृतक का बहन ने दरवाजे के छेद से अपने भाई को लटकता हुआ पाया और शोर करने लगी जिसके बाद लोग जमा हुए और दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे.

दरवाजा तोड़ने में विफल होने के बाद एक लड़के को वेंटीलेशन के सहारे कमरे के अंदर प्रवेश कराया गया. दरवाजा खोलने के बाद मृतक के परिजनों ने  युवक को उतारा एवं स्थानीय नर्सिंग होम ले गए जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले में  पुलिस यूडी केस दर्ज किया गया है. युवक बढ़ई का काम करता था. परिजन घटना के कारण की नही बता पा रहे है. परिवारिक सूत्रों के अनुसार युवक काफी शांत स्वभाव का था परिजन इस घटना को आश्चर्य  हैं.

 

Web Title : HANGED BY THE YOUNG MAN