सांसद पीएन सिंह के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवन

भूली : धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह पिछले कई दिन से सीने में दर्द की शिकायत होने के कारण दिल्ली के एम्स में भर्ती है. फिलहाल वे स्वस्थ है.

लेकिन उनके स्वास्थ्य की चिंता उनके समर्थको में देखी जा रही है. भूली के पंचवटी नगर स्थित माँ भवतारिणी मंदिर के उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर एक हवन का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी पर्यटन प्रकोष्ठ के तवत्वधान में आयोजित किया गया.

जिसमे भूली बीजेपी मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए और अपने लोकप्रिय सांसद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

आयोजन में मुख्य रूप से जिला संयोजक सुमन कुमार सिंह, भूली मंडल अध्यक्ष ललन मिश्रा, महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता, बबलू सिंह, सत्येंद्र ओझा, रजनीश तिवारी, महेश सिंह, नवीन तिवारी, पप्पू शर्मा, विष्णु सिंह, नीलू झा, कृष्णा झा, ऋषभ राज कश्यप, सखीचंद महतो, कमलनयन राजहंस, अमित पांडे सहित मंडल के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

 

Web Title : HAVAN FOR GOOD HEALTH OF MP PN SINGH

Post Tags:

MP PN Singh