परीक्षा दे रही छात्रा की तबियत बिगड़ी, कुलपति ने की मदद

धनबाद : परीक्षा दे रही एसएसएलएनटी की एक छात्रा की अचानक तबियत बिगड़ गई. मुरर्छित अवस्था में छात्रा को ईलाज के लिए विश्वविद्वालय कुलपति गुरद्वीप सिंह की कार से नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया. फिलहाल छात्रा ईलाजरत है. बताया जाता है कि एसएसएलएनटी कालेज के कामर्स इंटर की छात्रा अकांक्षा आज परीक्षा देने कालेज पहुंची थी.

परीक्षा देने के दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. आनन -फानन में कॉलेज की छात्राओ की मदद से अकांक्षा को बेहोशी की हालत में क्लास से बाहर लाया गया.

मौके पर मौजुद विनोवाभावे विश्वविद्वालय कुलपति गुरद्वीप सिंह ने छात्रा की सुद ली एवं तत्काल उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल लेकर गये. इस दौरान सैकड़ो छात्राओ की भीड़ इकठ्ठी हो गई. माडा कालोनी की रहनेवाली अकांक्षा भाजपा नेता निर्मल प्रधान की पुत्री बतायी जाती है.

Web Title : HEALTH DETERIORATED OF A SSLNT EXAM STUDENT