प्रधानमंत्री जी देश के गरीबों के शुभचिंतक : रामचंद्र चंद्रवंशी

धनबाद : झारखंड के स्वास्थ्य शिक्षा व कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी रविवार को गांधी सेवा सदन में आयोजित चंद्रवंशी समाज वंचित समाज के स्वागत समारोह में शामिल हुए.

कार्यक्रम का उदघाटन मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर चन्द्रवंशी समाज के लोगो ने पचास किलो का माला व मूकूट पहनाकर उनका स्वागत किया.

उन्होंने बताया की मैं पहले नौकरी करता था, नौकरी छोड़कर मैं समाज की सेवा में लग गया, फिर देश में घूमकर अपने लोगों को जागरुक किया.

लोगों के विशवास और प्यार के कारण विधायक बना, आज में मंत्री बना हूं, यह मेरे समाज का ही देन है.

धनबाद में वे विधानसभा चुनाव के समय गायक व भाजपा नेता मनोज तिवारी के साथ आये थे उस समय दो दिन में सभी विधानसभा का भम्रण किया था, उन्होंने ने अपने समाज के लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील किया था.

आज भाजपा की सरकार बन गई.

हमारे प्रधानमंत्री जी देश के गरीबों के शुभचिंतक है, उन्होंने ने जनधन योजना के तहत लोगों का खाता खुलवाया 13 करोड़ खाता खोला गया. उस योजना के तहत पांच हजार रुपया तक लोन भी मिलता है.

पहले किसी को एक हजार रुपया की जरुरत पड़ने पर किसी से लिया जाता था तब उसके बदले एक हजार का सूद देना पड़ता था अब वैसा नहीं है. सरकार गरीबों के साथ है.

प्रधानमंत्री जी के प्रयास से घर-घर में शौचालय बनाया जा रहा है. विरोधी दल गलत बयान दे कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, पर लोगों का विशवास प्रधानमंत्री के साथ है.

भूमी अधिग्रहण व अन्य मामलों में बेतूकी बात करते हैं. भूमी अधिग्रहण में कोरपरेट घरानों को जमीन नहीं दी जायेगी.

गांव वालों की सलाह के बाद ही वहां छोटा उद्योग लगाया जायेगा. जमीन की किमत चार गुणा अधिक मिलेगी.

कार्यक्रम में मिथलेश सिंह, बालमूकूद दिवाकर, नीलकंठ रवानी, मगधेश कुमार, शंकर रवानी, समीर हाजरा, अर्पणा सेन गुप्ता, हरिप्रकाश लाटा, अमरजीत कुमार, एसके मिश्रा व अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे.

 


चिकित्सकों और कर्मचारियों की होगी बहाली

झारखंड की बिगडी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में इस नई सरकार को वक्त लगेगा.  राज्य सरकार चाहती है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में कोई मरीज जाये तो उसे अस्पताल में वो सभी सुविधायें मिले जो उन्हें मिलनी चाहिए.

मरीजों को  रहने, खाने के साथ जरूरी सभी दवाई उन्हें वहीं से मिले, इसे लेकर सरकार तेजी से काम कर रही हैं.

झारखंड में चिकित्सकों व कर्मचारियों की अस्पताल में बहुत कमी है. उन्होंने कहा कि तीन से चार माह क अंदर दस हजार चिकित्सक व चौथे वर्ग कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी.

वहीं 1850 मलेरिया कर्मियों को स्थायी किया जायेगा.

पीएमसीएच में जो भी खामियां है उसे दूर किया जायेगा.

पीएमसीएच में अब बाहर से दवाई खरीदने की जरूरत नहीं पड़े, इसकी पहल शुरू हो गयी है.

राज्य सरकार ने आसाध्य रोग के ईलाज के लिए मध्य वर्गीय परिवारों को 2 लाख 50 हजार रुपये तक की राशि दे रही हैं.  

इंद्रधनुष कार्यक्रम राज्य में सरकार ने 7 अप्रैल से चालू किया है. पहले बच्चे को पांच सूई पड़ता था अब सिर्फ एक सूई से ही काम चल जाता है.

इसके चालू होने से लोग जागरुक होंगे. समय पर अपना उपचार करा पायेंगे.

अस्पताल में वोर्ड पर दवा का नाम लिखा रहेगा, अस्पताल में साफ सफाई दुरूस्त रहेगा.

Web Title : HEALTH MINISTER RAM CHANDRA CHANDRVANSHI AT DHANBAD