धनबाद में भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त

धनबाद : राजधानी समेत तकरीबन पूरे झारखंड में बीती रात से जारी बारिश से गुरुवार को भी लोग परेशान रहे. रुक-रुककर हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी भर आया .

धनबाद में भी बारिश ने लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. बारिश के वजह से बीती रात से ही धनबाद के कई इलाको में बिजली की आपूर्ती बाधित रही जो पुरे दिन भी बहल नहीं हो सकी.

लगातार हो रही बारिश के कारण लोग घर से पुरे दिन नहीं निकले.बारिश को देखते हुए सड़क पर भी वाहन की संख्या कम थी जिसके कारण कई लोग काम पर नहीं जा सके और जो गए उन्हें लौटने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी.

रक्षा बंधन होने की वजह से पुरे दिन लोग सड़क पर गाडी के लिए भीगते हुए नजर आये. लोगो को विवास होकर घर से निकलना ही पड़ा.

इधर, मौसम विभाग ने दो दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी कर निचले इलाकों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार लगातार बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र है.

Web Title : HEAVY RAINS IN DHANBAD TURBULENT LIFE