आईएसएम गेट पर लाह्बानी के लोगो का भूख हड़ताल

धनबाद : आइएसएम प्रबंधन द्वारा लाहबनी-भेलाटाड का रास्ता बंद करने के विरोध में आज आइएसएम मुख्य गेट के समीप लाहबनी तथा भेलाटांड़ के दर्जनों लोगों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी.

आमरण अनसन में अतुल आनंद समेत अन्य लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए है. सात सूत्री मांगों को लेकर लोगों ने आइएसएम प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

लोगो ने पिछले सप्ताह पहले रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन कर आइएसएम प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी दी थी.

मौके पर नीरज कुमार सिंह, इंद्र नारायण महतो, सीता राम शर्मा, राजीव रंजन सिंह, वेद प्रकाश सिंह, चन्द्रकान्ता राम, ओम प्रकाश शर्मा, मन्नू सिंह आदि उपस्थित थे.

Web Title : HUNGER STRIKES ON LASHANI PEOPLE AT ISM GATE

Post Tags:

Hunger strikes