इंटक महामंत्री ने इंटक अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

धनबाद : इंटक अध्यक्ष  राजेन्द्र सिंह ने निजी  स्वार्थों पूर्ति के लिए और रिनपास घोटाले व  नक्सलियों के साथ मिलकर कोयले का अवैध उत्खनन  मामले की जाँच समिति से खुद को बचाने  के लिए JBCCI में इंटक के छह सदस्यीय  प्रतिनिधियों  की टीम को घटाकर चार करने पर अपनी सहमति दे दी है.

राजेन्द्र सिंह चाटुकारिता की सिमा को भी लांघ गएँ हैं.  ये तमाम विवादित आरोप इंटक के महामंत्री  ललन चौबे ने लगाया है और इंटक के राष्ट्रिय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी और राहुल गांधी से राजेन्द्र सिंह को आरसीएमएस और कॉग्रेस के सभी पदों से हटाने की  मांग की है. ललन चौबे ने ये आरोप आज अपने कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन में कही. 

Web Title : INTUC GENERAL SECRETARY SERIOUS CHARGES LEVELED AGAINST THE PRESIDENT INTUC