हिरापुर मछली पटटी में पुलिस ने मारा छापा, अवैध शराब जप्त

धनबाद : धनबाद के हीरापुर मछली पट्टी में एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर 300 पाउच एक्सपायर अवैध देशी शराब जप्त किया और दो लोगों को हिरासत में लेकर धनबाद सदर थाने के हवाले कर दिया . आपको बतादे की विगत पांच फ़रवरी को इसी दुकान से शराब पिने के बाद एक रेल कर्मी केशव कुमार की मौत हो गयी थी .

जबकि दो लोगों को गम्भीर अवस्था में धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था . इस बार भी जहरीली शराब वाली घटना  की पुनरावृति हो सकती थी लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्यवाई कर दी और अवैध शराब के साथ आशीष कुमार उर्फ़ बिहारी और उमेश साव नामक दो शराब कारोबारियों को भी धर दबोचा . स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तवरित  कार्यवाई की सराहना की है और पुरे झारखंड में शराब बंदी किये जाने की मांग की है .

वहीँ सदर थाने  की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जप्त शराब और दोनों कारोबारियों को पकड़ कर थाने  ले गयी और अन्य कारोबारियों के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ कर रही है .

 

Web Title : ILLICIT LIQUOR SEIZED